सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
राधास्वामी सत्संग भवन ऊना में रोज 400 को लगेगा टीका

ऊना । मलाहत रोड स्थित राधास्वामी सत्संग भवन, ऊना में प्रतिदिन 400 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इनमें से स्लाॅट बुक करने वाले 150 लोग शामिल होंगे जबकि शेष का टीकाकरण करने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर दोपहर 12 से 1 बजे तक पंजीकरण की व्यवस्था होगी। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाता था लेकिन राधा स्वामी सत्संग भवन, ऊना में 400 लोगों के लिए वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
सीएमओ ने बताया कि सोमवार से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना व टाऊन हॉल ऊना के बजाय मलाहत रोड पर स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में कोविड-19 टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आरएच, ऊना व टाउन हाॅल, ऊना में अब वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित नहीं किए जाएंगे।
डाॅ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त तक विदेश जाने वाली सभी उड़ानें बंद हैं। इसलिए विदेश जाने वाले लाभार्थी टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने के लिए अपना पासपोर्ट, वीजाकॉपी, फस्ट डोज की टीकाकरण कॉपी, ऑफर लैटर टिकट, आधारकार्ड जरुर साथ लेकर आयें, उसके बिना टीकाकरण नहीं होगा। विदेश जाने वाले लाभार्थियों को टीकाकरण की प्रथम खुराक के लिए भी पासपोर्ट लाना आवश्यक होगा। इसके बिना टीकाकरण नहीं होगा।