बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
HPSSC: टीजीटी (आर्ट्स) का रिजल्ट घोषित, 995 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा, देखें रिजल्ट

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने बीते शनिवार को टीजीटी (आर्ट्स) के 307 पदों को लेकर हुई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 795 के तहत इस अपेक्षा का आयोजन 13 दिसंबर, 2020 व 14 फरवरी,2021 को किया गया था। इस परीक्षा में 20,202 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। आयोग ने अगले चरण में होने वाली प्रक्रिया के लिए 995 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
आयोग ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी करते हुए सूचित किया कि 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया का आयोजन 10 से 23 अगस्त के बीच आयोग के मुख्यालय में किया जाएगा, आयोग ने सभी उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है।