बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

मॉडल करियर सेंटर चंबा में रोजगार मेला आयोजित,177 युवाओं को मिला रोजगार

चंबा । विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है । प्रदेश सरकार द्वारा अध्यापकों के पांच हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया है ।




नीरज नैय्यर आज श्रम एवं रोजगार विभाग के तत्वावधान में मॉडल करियर सेंटर चंबा में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेते हुए बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद अब मांग और सप्लाई में तेजी आई है। इसके साथ ही विभिन्न औद्योगिक कंपनियों के माध्यम से प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं ।




नीरज नैय्यर ने यह भी कहा कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है । विधायक ने कहा कि जिला से युवा वर्ग प्रदेश सहित देश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । यह देखा गया है कि ऐसे युवाओं को प्रथम 1 वर्ष कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है।अनुभव बढ़ने और कौशल के विकास होने से लाभ भी मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे बढ़ने में डगर जरूर मुश्किल होती है, हिम्मत के साथ आगे बढ़ने वाला व्यक्ति ही सफलता के झंडे गाड़ता है । उन्होंने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले के आयोजन को और बढ़ाया जाएगा । और इनमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसे आयोजनों में बड़ी कंपनियां भी हिस्सा लें।आयोजित रोजगार मेले में 19 कम्पनियों शमिल हुई जिसमें 552 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 177 युवाओं को रोजगार मिला। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किए गए युवाओं को विधायक ने नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए ।




इससे पहले विधायक नीरज नैय्यर का जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने स्वागत किया और उन्हें शॉल एवं टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला लोक संपर्क अधिकारी सुभाष चंद कटोच, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा, नायब तहसीलदार मनोज कुमार व विभिन्न विभागीय अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button