बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर में यहां 25 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
बिलासपुर। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल-1 इं. शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.डी. हाइड्रो लाईन की अर्थ वायर लगाने हेतु बैरी रजादिया में आंशिक रूप से 25 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 ई0 विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ो टहनियां काटने के कारण हनुमान मंदिर, जन्ज घर, दबडा-मौहल्ला, बाल्मीकी मौहल्ला, लुहणू हवा घर, गुरूद्वारा चैक, छात्र विद्यालय रौड़ा, धौलरा इत्यादि स्थानों पर 24 फरवरी को 11 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।