शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में 14 नवम्बर को इन क्षेत्रों में बिद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
मंडी । विद्युत अनुभाग खलियार व बिजणी के तहत आने वाले क्षेत्रों में 14 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । 14 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विभाग द्वारा 33 केवी एचटी बिजणी-पंडोह की तारों को बदलने का कार्य किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-3 होशियार सिंह ने दी । उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सम्बल, छिपणू, हम ग्राम, रोपडू, स्कोर, नसलोह, बुरारीधार, बिजणी, मैगल, चौंटा, महेर, पाखरी, बटोग, द्रांग, नगरोटा, खुईधार, तांदी, भलाना तथा इनके साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी ।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है ।