HP: ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौत; ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था

शिमला, 1 जनवरी
हिमाचल में नए वर्ष के आगमन पर कई घरों के चिराग बूझ गए। मामला शिमला जिले का है। जहां टूटीकंडी में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सडक़ क्रॉस कर रहे होमगार्ड जवान को कुचल दिया। ट्रक की चपेट में आने से होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड के जवान की पहचान दीपक कुमार निवासी फागली शिमला के रूप में हुई है।
होमगार्ड बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था
बताया जा रहा है कि होमगार्ड बालूगंज से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। इसी बीच टूटीकंडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसका सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। उधर, एएसपी शिमला रमेश शर्मा का कहना है कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है