देश-दुनियाशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
हिमाचल से राज्य सभा के नव-निर्वाचित सदस्य डा. सिकंदर कुमार ने ली शपथ
शिमला। हिमाचल से राज्य सभा के नव-निर्वाचित सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार ने आज राज्य सभा के सदस्य के रूप में राष्ट्रभाषा हिंदी में शपथ ली। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की मौजूदगी में उन्होंने जब आज
सदन में शपथ ग्रहण की तो पूरे सदन ने उनका कर्तल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर संसद परिसर में सांसद प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर कुमार की माता श्रीमती प्रभा देवी , धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति , पुत्र निखलेश कुमार और सौरभ बागोडा ने भी शपथ ग्रहण समारोह देखा। प्रोफेसर डॉक्टर सिकंदर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हैं और निर्विरोध चुने गए हैं।