राजनीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

देवभूमि पार्टी हिमाचल में चलाएगी खास अभियान, सोलन में रुमित सिंह ने की घोषणा

सोलन। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा है पार्टी सदस्यता मुहिम को तेज करेगी। इसके तहत 27 दिसम्बर से “एक कदम गाँव की ओर” अभियान का शुभ आरम्भ किया जा रहा है I


रुमित सिंह ठाकुर आज सोलन में पार्टी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे I उन्होंने कहा की माँ रेणुका और भगवान परशुराम के दर्शन करने के बाद शिल्लाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र से यह अभियान शुरू किया जायेगा I 27 और 28 दिसम्बर को शिल्लाई के कठवार, चांदनी, बतोन, सतोन में सदस्यता कार्यक्रम होंगे I पच्छाद के मानगढ जोन में 2 और 3 जनवरी को ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, नारग जोन में यह कार्यक्रम 4 जनवरी को होगा I इन कार्यक्रमों में वे खुद व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे I


बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि हर विधानसभा के सभी बूथों पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे I बैठक में आशुतोष शर्मा को राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया I रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता देशभक्तों का इतिहास जानने के लिए राजस्थान के कई स्थलों का दौरा भी करेंगे I उन्होंने कहा की महिला विंग को और शशक्त किया जाएगा I इस बैठक में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अलग अलग विधानसभाओ के उम्मीदवार, पदाधिकारी और देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे I




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button