हिमाचलः पहले भाभी को उतारा मौत के घाट; फिर खुद पेड़ से लटका मिला युवक
शिमला। बीते रविवार को शिमला में अपनी ही भाभी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारने वाला हथियारा नशेड़ी युवक जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस लगातार फरार चल रहे युवक की तलाश में जुटी हुई थी। परंतु इसी बीच उक्त युवक का शव मलखून जंगल में पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। हालांकि अभी तक युवक के मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। ज्ञात हो कि रोहड़ू के मलखून गांव में अभिषेक नेगी ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी ही भाभी प्रिया पर कुल्हाड़ी से वार किया था। उसे मौत के घाट उतार दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी हुई थी। कि इसी बीच युवक पेड़ से लटकी मिला। वहीं पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।