कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुर : खतरनाक हादसा, टाइलों से भरा ट्रक पलटा
बिलासपुर। स्वारघाट के गरामौड़ा के पास शुक्रवार फिर हादसा सामने आया। गत दिवस यहां पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। आज फिर खराब सड़क के बीच ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण टाइलों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक पलट गया और इसमें लदी टाइलें सड़क पर बिखर गई। हादसे में यूपी निवासी चालक कौशिंदर बाल बाल बचे।
चालक कौशिंदर ने बताया कि वह ट्रक में कुल्लू से टाइलें भरकर पटियाला के राजपुरा ले जा रहा थे। चालक ने बताया कि सामने दूसरा दूसरा ट्रक खड़ा था। उस से टकराने के बाद उनका ट्रक पलट गया। उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ता हालत के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन फोरलेन बना रही कंपनी और प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।