कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

Kullu News: सीपीएस ठाकुर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को नवाजा

खबर को सुनें

कुल्लू। सुन्दर ठाकूर ने स्वास्थ्य, विभाग के डॉ कल्याण सिंह एम डी मेडिसन, एसएमओ डॉ हीरा लाल बोद्ध, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनु, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सन्तुष्ट, को कोरोना काल मे बेहतर सेवाओं के लिये संमानित किया। उन्होंने ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कार्यरत इंदु शर्मा, निर्मला महन्त, वेद राम, सैनिटेशन सुपरवाइजर पंकज, सुरक्षा कर्मी प्रताप सिंह, सुरक्षा कर्मी तेला देवी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।



सुंदर सिंह ठाकुर ने गृह रक्षक 7 वीं बटालियन कुल्लू के कंपनी कमांडर कमल किशोर, प्लाटून कमान्डर रजनीश कटोच, हवलदार डैनी कुमार,हवलदार कटकु राम, सेक्शन लीडर महेंद्र सिंह ,गृह रक्षक गंभीर सिह व गृह रक्षक चेतराम को सम्मानित किया इन्होंने 8 दिसंबर 2022 से 12 दिसम्बर के बीच हिमरी टॉप के कालीचोंग डांक में घायल पर्यटक को रेस्क्यू किया था।
उन्होंने ने कंपनी कमांडर प्रेम राज, कंपनी कमांडर दिले राम,हवलदार देवदत, गृह रक्षक ठाकुर देव, को भी सम्मानित किया, इन्होंने 15 सितंबर 2022 को बचाहड़ गाँव की फागनी देवी पत्नी चुनी लाल जो घास काटते समय ढांक से गिर गई थीं के शव को निकाला था।



सुंदर सिंह ने कंपनी कमांडर गुलाब सिंह, वरिष्ठ प्लाटून कमांडर राम जीवन,प्लाटून कमांडर कुलदीप सिंह, हवलदार रेत राम,हवलदार कमलेश कुमार, गृह रक्षक राज कुमार को 13 दिसम्बर 2022 को नगलाड़ी में तीर्थन नदी में फंसे शव को रेस्क्यू किया था।



उप अग्नि शमन अधिकारी प्रेम सिंह, लीडिंग फायर मैन हेमराज, फायर मेन निलचंद गृह, रक्षक रमेश कुमार, प्लाटून कमान्डर टिक्कम राम,हवलदार फोलू राम को 31 दिसम्बर 2022 को नेहरू कुंड के केंची मोड़ से ब्यास नदी में गिरे वाहन से नदी में फंसे एक घायल ब्यक्ति को सुरक्षित निकालने के अतिरिक्त दो शवो को निकालने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।



मुख्य ससदीय सचिव ने कोर्स के दौरान आपदा से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उर्मिला देवी प्लाटून कमांडर, सेक्शन लीडर रीना देवी व अशोक कुमार को भी सम्मानित किया।



उन्होंने कुल्लू महिमा ठाकुर को कबड्डी में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए, सक्षम सिंह को बॉक्सिंग में रजत पदक हासिल करने के लिए, आशीष भंडोर को ऑल इंडिया स्कूल गेम्स 2022- 23 में बॉक्सिंग में कांस्य पदक, एकता ठाकुर को अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक, वैशाली को खेलो इंडिया जूनियर बॉक्सिंग में रजत पदक, सृष्टि भंडारी को खेलो इंडिया जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हास्य हासिल करने के लिए सम्मानित किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने एडवेंचर टूर एसोसिएशन कुल्लू मनाली के सदस्यों को भी सम्मानित किया एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा समय-समय पर चोटियों में फंसे ट्रैकर वअन्य को रेस्क्यू करने में सहायता की गई। उन्होंने पटवारी विल्सन सक्सेना को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कुल्लू थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर चमन लाल, हेड कांस्टेबल हेमंत ठाकुर, कॉन्स्टेबल गौरव, कॉन्स्टेबल नवीना, कांस्टेबल विजय कुमार, कॉन्स्टेबल विकास कुमार, होमगार्ड रेनू को भी सम्मानित किया जिन्होंने आरोपियों को पकड़ने का सराहनीय कार्य किया था।



सुंदर ठाकुर ने पशुपालन विभाग के संजय को उत्कृष्ट कार्य व नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की दीक्षा ठाकुर को भारत की संसद में 25 दिसंबर 2022 को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर बेहतरीन प्रस्तुति देने के लिए सम्मानित किया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button