हमीरपुर में 12 वर्षीय बच्ची समेत 16 लोगों को कोरोना
हमीरपुर। जिला में शनिवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में गांव ट्रीटी डाकघर चौड़ू का 52 वर्षीय व्यक्ति, ग्वालपत्थर क्षेत्र के गांव साई की 57 वर्षीय महिला, बडोली क्षेत्र के गांव भेडली की 40 वर्षीय महिला, नादौन के गांव सेरी का 54 वर्षीय व्यक्ति और गलोड़ के गांव बल्ह की 27 वर्षीय महिला शामिल है।
रैपिड एंटीजन टैस्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 184 सैंपल लिए गए, जिनमें से 11 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में हमीरपुर में कार्यरत 55 वर्षीय व्यक्ति, गांव टिक्कर खातरियां का 50 वर्षीय व्यक्ति, बड़सर में कार्यरत 30 वर्षीय व्यक्ति, पट्टा क्षेत्र के गांव झरलोग का एक व्यक्ति, गांव टिक्कर के दो व्यक्ति, भोरंज के खरवाड़ क्षेत्र के गांव करहा का 10 वर्षीय लड़का और 12 वर्षीय लड़की तथा हड़ेटा क्षेत्र के गांव भालू का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में भी दो लोग 70 वर्षीय व्यक्ति और 20 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।