हमीरपुर में 21 वर्षीय युवती समेत 26 लोग कोरोना पाज़िटिव
हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 14 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजीटिव पाए गए लोगों में सलौणी क्षेत्र के गांव पंजरेड़ का 53 वर्षीय व्यक्ति, इसी क्षेत्र के गांव अप्पर अवाह का 56 वर्षीय व्यक्ति, बटराण क्षेत्र के गांव साई की 27 वर्षीय महिला, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव बल्ह के दो लोग 71 वर्षीय व्यक्ति और 61 वर्षीय महिला, नादौन के भूणी क्षेत्र के गांव घरठूं की 32 वर्षीय महिला, हमीरपुर में कार्यरत 50 वर्षीय महिला, ऊना जिले के बंगाणा क्षेत्र के गांव सरोह की 21 वर्षीय युवती, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव ललयार का 40 वर्षीय व्यक्ति, नादौन की 65 वर्षीय महिला, अधवानी क्षेत्र के गांव धमोट के दो लोग 26 वर्षीय महिला और 59 वर्षीय व्यक्ति, रैल क्षेत्र के गांव बाड़ी की 35 और 65 वर्षीय दो महिलाएं शामिल हैं।
रैपिड एंटीजन टैस्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिले भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 241 सैंपल लिए गए, जिनमें से 12 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में कांगू क्षेत्र के गांव मंझली का 29 वर्षीय व्यक्ति, गांव कोट का 62 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के गांव दैण का 33 वर्षीय व्यक्ति, चकमोह क्षेत्र के गांव जरल का 52 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर जिले के गांव नघियार का 53 वर्षीय व्यक्ति, मैहरे में कार्यरत 25 वर्षीय युवती और 28 वर्षीय युवक, गांव खटवीं का 60 वर्षीय व्यक्ति और चैरी क्षेत्र के गांव डूबक की 24 वर्षीय युवती शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 39, 34 और 37 वर्षीय तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।