शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मुख्यमंत्री 2 जनवरी को मंडी में करेंगे कोरोना स्थिति की समीक्षा
मंडी।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 2 जनवरी को सर्किट हाऊस मंडी में जिला में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार को प्रातः 10 बजे मंडी पहुंचेंगे।सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा के उपरांत लोक निर्माण विभाग के कार्यों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाऊस मंडी में होगा।उनका 3 जनवरी को अपने गांव तांदी जाने का कार्यक्रम है। वे 4 जनवरी को शिमला लौटेंगे।