देहरादून में बादल फटा, पुल बहा, कई जगह बाढ़ जैसे हालात
![](https://hamarahimachal.com/wp-content/uploads/2022/08/pul-washed.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई। एसडीआरएफ ने बताया कि रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव के लोगों ने आज सुबह 2.45 बजे बादल फटने की घटना की सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोगों ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है। एसडीआरएफ की टीमें अभी राहत- बचाव कार्य में जुटी हैं। बादल फटने से अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सौंग नदी पर बना पुल भी बह गया है।
Dehradun, Uttarakhand | An incident of cloudburst was reported by locals at 2.45 am in Sarkhet village in Raipur block in Dehradun district. SDRF team was immediately rushed to spot. All the people stuck in village were rescued while some took shelter in a resort nearby: SDRF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022
जानकारी के अनुसार, देहरादून में कल से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से हजारों लोगों पर असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। अचानक रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
वहीं, भारी बारिश से देहरादून में टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी उफान पर है। इसकी वजह से नदी के पास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी किनारे स्थित कई मंदिर पानी में डूब गए हैं। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।
#WATCH | Uttarakhand: Flash-flood-like situation due to incessant torrential rainfall at Tapkeshwar Mahadev temple in Dehradun pic.twitter.com/Q43inmiVht
— ANI (@ANI) August 20, 2022
राजधानी देहरादून में भारी बारिश से तबाही देखने को मिली है। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून में तड़के जानकारी मिली कि रायपुर स्थित ग्राम सर खेत में बादल फट गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मार्ग मालदेवता पर बाधित मिला। वाहन के किसी सूरत में आगे न जाने की सूरत में टीम द्वारा बिना वक़्त गवाये तत्काल पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया।SDRF टीम द्वारा ग्राम सरखेत में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित कर दिया गया है । किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है। चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोग रिसॉर्ट में पनाह लिए हुए है,जिन्हें रेस्क्यू करने हेतु टीम जा रही है ।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्रीगणेश जोशी के ने समस्त कार्यक्रम स्थगित कर घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। चूँकि, सरखेत (मालदेवता) क्षेत्र में भारी बारिश एवं बादल फटने से अत्यधिक नुक़सान हो गया है लिहाज़ा आज पूरे दिन गणेश जोशी आपदाग्रस्त क्षेत्र में ही रहेंगे और राहत-बचाव कार्यों को मोनिटर करेंगे।
स्कूलों की छुट्टी
इधर शिक्षा अधिकारी देहरादून ने समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विदयालय / आंगनवाडी केंद्र को निर्देशित किया है की ज़िला अधिकारी देहरादून के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में भारी वर्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 20-08-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे। साथ ही यदि किसी विदयालय में आज परीक्षा होनी हो तो उस स्थिति में विदयालय बंद नही रहेगा।