हिमाचलः ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़त, हादसे में दो युवकों की चली गई जान

सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसा देर रात पेश आया, जब बाइक सवार दो युवक काम से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक में आग लग गई। इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद आज परिजनों को सौंप दिया। उधर डीएसपी अमित यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि ट्रक चालक को जल्द ही तलाश कर पकड़ लिया जाएगा।