बिलासपुर: गोविंदसागर झील में डूबने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में लुहणू मैदान के समीप गोविन्द सागर झील में एक के युवक डूबने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 18 वर्षीय अंशुल नड्डा पुत्र राकेश नड्डा निवासी भटेड़-ऋषिकेश जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अचानक ही गोविन्द सागर झील में डूब गया। मौके पर मौजूद युवाओं ने इस घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। और खुद भी डुबकी लगाकर युवक को बचाने की कोशिश की। सूचना मिलने के तुरंत बाद दोनों टीमें मौके पर पहुंची और टीम के जवानों ने युवक को झील से बाहर निकाल लिया था। लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था।डीएसपी राज कुमार की अगुवाई में पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल लेकर गई , और देर रात परिजनों को शव सौंप दिया गया। डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक युवक के डूबने के कारणों का पता नहीं चल पाया है औ इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।