‘सिपाही तंज़िन छुल्टिम’ क्रिकेट मेमोरियल ट्रॉफी में पुरस्कार जीतने का मौका
केलांग। लाहौल-स्पीति के वीर सपूत ‘शहीद सिपाही तंज़िन छुल्टिम ‘ की स्मृति में 16 मार्च से क्रिकेट मेमोरियल ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। ये मैच केलांग व उदयपुर में मण्डल स्तर पर करवाए जाएंगे। दोनों मंडलों के विजेता टीमों के बीच स्टिंगरी हेलीपैड में फाइनल मैच खेला जाएगा।
इसमें विजेता टीम को 21हजार रूपए व ट्रॉफी दिया जाएगी, और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी दिया जाएगी। इसके लिए प्रत्येक टीम के लिये पाँच सौ पचास रुपये की एंट्री फ़ीस रखी गई है। इस आयोजन का समापन समारोह तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास मन्त्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय की अध्यक्षता में होगा। डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि जहां ज़िले में स्नो फ़ेस्टिवल का आयोजन चल रहा है, वहीं युवाओं को खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से लाहौल-स्पीति के वीर सपूत ‘शहीद सिपाही तंज़िन छुल्टिम ‘ की स्मृति में
इस आयोजन को किया जा रहा है। मैच में भाग लेने सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए केलांग मण्डल में संजय राणा, दूरभाष 7018645076 व उदयपुर मण्डल से साहिल दूरभाष 9459080311 पर सम्पर्क कर सकते हैं।