नौकरी/युवा

जल्दी कीजिये : केनरा बैंक में 220 पदों पर होगी भर्ती

केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 220 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती विविन्न विभागों/श्रेणियों में पे स्केल 1, 2 और 3 के पदों को भरने के लिए है। केनरा बैंक एसओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हुई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केनरा बैंक की वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की परीक्षा जनवरी या फरवरी 2021 में होने की संभावना है। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती विज्ञापन/नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
कुल रिक्तियां – 220 पद
पे स्केल : 
जेएमजीएस-I – Rs. 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020
एमएमजीएस-II – Rs. 31705 – 1145/1 – 32850 – 1310/10 – 45950
एमएमजीएस-III – Rs. 42020 – 1310/5 – 48570 – 1460/2 – 51490
केनरा बैंक एसओ रिक्तियों का विवरण :
बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर – 04
एक्सट्रैक्ट, ट्रांसफ़ॉर्म एंड लोड (ETL) स्पेशलिस्ट – 05
बीआई विशेषज्ञ – 05
एंटीवायरस एडमिनिस्ट्रेटर – 05
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर – 10
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर – 12
डेवलपर / प्रोग्रामर – 25
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर – 21
एसओसी विश्लेषक – 04
प्रबंधक (कानून) – 43
लागत लेखाकार – 01
चार्टर्ड एकाउंटेंट – 20
प्रबंधक वित्त – 21
सूचना सुरक्षा विश्लेषक – 04
एथिकल हैकर्स और पेनेट्रेशन टेस्टर्स – 02
साइबर फोरेंसिक विश्लेषक – 02
डाटा माइनिंग एक्सपर्ट – 02
ओएफएसएए एडमिनिस्ट्रेटर – 02
OFSS टेक्नो फंक्शनल – 05
बेस 24 एडमिनिस्ट्रेटर – 02
भंडारण प्रशासक – 04
मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर – 05
शैक्षिक योग्यता ;
बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर के लिए कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/ कम्प्यूटर साइंस में बीई या बीटेक या एमई या एमटेक डिग्री कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है।
इस प्रकार से अन्य पदों के लिए प्रत्येक पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है। आवेदन प्रक्रिया, योग्यता व अन्य शर्तों की विस्तृत डिटेल्स केनरा बैंक की वेबसाइट www.canarabank.com पर उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button