हिमाचल में स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद रखने के आदेश जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर राज्य सरकार ने 28 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है। हालांकि शिक्षकों और गैर शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर आना होगा। शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस बाबत लिखित आदेश जारी किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:हिमाचल में फिर डराने लगा कोरोना, मुख्यमंत्री ने अफसरों को ये दिये निर्देश
आदेश के मुताबिक प्रदेश में आवासीय विद्यालयों को छोड़कर सभी स्कूल 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने दो अगस्त से हिमाचल के 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले थे, लेकिन प्रदेश मंत्रिमंडल ने 11 अगस्त से 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। अब सरकार ने नया आदेश जारी कर स्कूलों को 28 अगस्त तक बंद कर दिया है। हालांकि प्रदेश में आवासीय सुविधा वाले स्कूल खुले रहेंगे। कोरोना से बचाव के लिए बनाए एसओपी का पालन करते हुए ऐसे स्कूलों को खुला रखने का फैसला लिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:सावधान! हमीरपुर में फिर मिले कोरोना के मरीज
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर दिन 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले अब 2600 से ज्यादा हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 11 हजार 277 है। हालांकि 2 लाख 5 हजार 47 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 3543 लोगों की मौत हुई है।
यह खबर भी पढ़ें:Video : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का शिमला में जोरदार स्वागत, सीएम ने नवाजा