ब्रेकिंग न्यूज: हमीरपुर में 18 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव
हमीरपुर । जिला में मंगलवार को 18 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। रैपिड एंटीजन टैस्ट में 16 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 2 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 300 सैंपल लिए गए, जिनमें से 16 पॉजीटिव निकले।
पॉजीटिव पाए गए लोगों में सलासी के 2 लोग 17 वर्षीय लडक़ा और 45 वर्षीय व्यक्ति, समीरपुर क्षेत्र के गांव संगरोह की 59 वर्षीय महिला, टौणी देवी क्षेत्र के गांव कोहलवीं के 3 लोग 81 वर्षीय महिला, 47 वर्षीय व्यक्ति और 5 वर्षीय बच्ची, हमीरपुर के हीरानगर की 67 वर्षीय महिला, नालटी के 31 और 63 वर्षीय दो व्यक्ति, नादौन का 17 वर्षीय लडक़ा, झनियारा क्षेत्र के गांव चुनाल का 17 वर्षीय लडक़ा, हमीरपुर के वार्ड नंबर 10 रामनगर की 17 वर्षीय लडक़ी, कांगू क्षेत्र के गांव गोदम की एक महिला, बड़सर के गांव घंगोट की 63 वर्षीय महिला, धनेटा के गांव बाग शीतला के दो लोग 64 वर्षीय महिला और 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में गांव बलौणी की 19 वर्षीय युवती और डुग्घा क्षेत्र के गांव साई की 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।