सिरमौर। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नाहन-पांवटा साहिब हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार शख्स की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार युवक जो कि नाहन की तरफ जा रहा था। वही दूसरी ओर से आ रही लाल रंग की गाडी जो पांवटा की और बड़ी तेजी से जा रहा थी, उसने बोहलियों स्कूल के नजदीक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद फरार हुआ कार चालक
इस टक्कर के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान 38 वर्षीय कुलानंद गांव नलका के रूप में हुई है। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।