कर्मचारी
Old Pension Scheme : जल्द होने वाला है खुलासा

शिमला। ओल्ड पेंशन का मुद्दा पूरे देश में छाया हुआ है। कर्मचारी इसको पूरी तरह से उठा रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाल होगी या नहीं, इसको लेकर मार्च का महीना काफी महत्त्वपूर्ण है। दरअसर बात यह है कि पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दलों ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने का चुनावी वादा किया हुआ है। 10 मार्च को इन प्रदेशों के विधानसभा चुनावों की मतगणना होनी है। अगर यहां विपक्षी दलों की जीत होती है, तो हिमाचल में भी भाजपा सरकार पर दबाव बनेगा। इसी प्रकार से केंद्र में सत्तासीन एनडीए गठबंधन सरकार पर भी इसको लेकर एक संदेश जाएगा। अब देखना है कि मतगणना में फैसला किसके पक्ष में आता है।