कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
सप्ताह में एक दिन बंद रहेंगी दुकानें, दिन व्यापार मण्डल करेगा तय- आशुतोष गर्ग

कुल्लू। बीते माह 26 जून को जिला दंडाधिकारी आशुतोष गर्ग द्वारा रविवार को दुकानें बंद करने संबंधित जो आदेश जारी किए गए थे उसमें बदलाव किया गया है। हाल ही में जारी आदेशों के अनुसार मार्किट/दुकानें अब रविवार नहीं बल्कि पहले की तरह स्थानीय व्यापार मंडल के निर्णयानुसार सप्ताह में अब एक दिन ही बंद रहेंगी। पूरे जिला कुल्लू में ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें फल, सब्जी, दूध, राशन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं और दवा की दुकानों पर ये नियम लागू नहीं होगा। अन्य छूट और बंदिशें सरकार के 22 जून 2021 के आदेशों के हिसाब से रहेंगे।