अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बिलासपुरः पुलिस ने ट्रक से पकड़ी 534 पेटी अवैध शराब, तीन गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान बरमाणा पुलिस ने एक ट्रक से 534 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। जानकारी अनुसार बरमाणा पुलिस ने एएसआई लक्ष्मण दास की अगुवाई में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी।
इसी दौरान घागस की तरफ से बरमाणा जा रहे एक ट्रक को जांच के लिए रुकवाया गया। ट्रक में चालक सहित 3 लोग सवार थे जो पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गए।पुलिस ने जब शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली तो बिना परमिट और कागजात के 534 पेटी देसी संतरा शराब बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने ट्रक सवार तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।