कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
पौंग डैम विस्थापितों का सरकार के प्रति रोष, मध्यावधि चुनाव का करेंगे बहिष्कारः युवा कार्यकारिणी
कांगड़ा। आज खुली वार्ता में पौंग विस्थापितों की युवा कार्यकारिणी ने पौंग डैम से संबंधित बातों व मुद्दों पर विचार किया। कार्यकारिणी की ओर से पुरजोर रूप से अब सीधे वार्ता करने विचार किया गया जिसके तहत फैसला लिया गया कि पौंग डैम विस्थापित मध्यविधि चुनाव का पूर्णतः बहिष्कार करेगी । कार्यकारिणी का कहना है कि वर्ष 1971 से विस्थापन की मार झेल रहे हैं, सरकारें आतिजाति रहीं हर वार नए नए प्रलोभन दिए गए इस विषय ओर युवा सगठन ने हर चर्चा को विराम देने का निर्णय लिया । और मध्यविधि चुनाव का वहिष्कार करने का निर्णय लेकर सरकार को सीधी चेतावनी देने का फैंसला किया ।
कार्यकारिणी ने कहा इस बांध के निर्माण हेतु वर्ष 1971-72 में हजारों की संख्या में परिवारों को घर से बेघर कर दिया गया था जिसमे उस समय की मौजूदा सरकार ने राजथान फेज 1 में जमीन देकर पुनर्वसन ,3%रॉयल्टी,बिजली पानी मे रियायत आदि का वादा किया था । कार्यकारिणी ने कहा कि करोड़ों रुपये उत्थान के लिए अब भी डीसी आफिस में हैं जिनको सरकारे अब तक अपने फायदे के लिए प्रयोग करती रही हैं ,अब जबकि पांच दशक बीत चुके विस्थापित हुए तीसरी पीढ़ी तक लड़ाई पहुंच चुकी और सबसे बड़ी बात की विस्थापितों की जनसंख्या लाखों में पहुंच चुकी है, फिर भी अब तक विस्थापितों से साथ न्याय नहीं हो सका । सूबे के फतेहपुर में मध्यविधि चुनाब होने को है जिसमे की लगभग 30000 की आबादी पौंग डैम विस्थापितों की है और सभी इस चुनाव का पूर्णता बहिष्कार करके सरकार के पास सीधे अपनी बात पहुंचायेगी साथ ही यह भी निर्णय किया कि यदिनीस चुनाब में भी सरकार न जगी तो पूर्ण प्रदेश में यह अभियान 2022 के आम चुनाव में चलाया जाएगा ।ज्ञात रहे कि कांगड़ा, देहरा,जवाली फतेहपुर,नूरपुर आदि विधानसभा क्षेत्र विस्थापित बहुल है और हर विधान सभा मे वहिष्कार किया जाएगा। विस्थापित यूनियन ने अब निर्णय लिया है कि अब बात आमने सामने वैठ कर होगी । इस ऑनलाइन वार्ता में मुख्य रूप से युवा अजय चौधरी, विकास चौधरी व अन्य के साथ जुड़े जिसमे राजीव अम्बिया, संजीव अमन,जग्गु ,अजय,विकास,नीतू,मुनीश,दिनेश चौधरी, संजीव, शशि संजीव कुमार तिलक राज कुलवंत चौधरी रविंदर चौधरी अंकुश नगर सनी नागर लालचंद चौधरी शामिल रहे ।