Bilaspur News : मोबाइल ऐप पर पाए मौसम सम्बन्धी जानकारी
बिलासपुर। मौसम संम्बित त्वारित जानकारी प्राप्त करने के उदेश्य से मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार का एक मोबाइल ऐप कि https://mausam.imd.gov.in/ पर मौसम सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध है और उपयोगकर्ता को अनुकूल पंहुच प्रदान करता है। इस ऐप के जरिये उपयोगकर्ता देखे गए मौसम, पुर्वानुमान, रडार छवियों तक पहुंच सकते है और मौसम की घटनाओं के बारे में सक्रिय रूप से चेतावनी प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि मौसम ऐप के माध्यम से वर्तमान जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होने बताया कि दामिनी ऐप आकाशीय बिजली गतिविधियों की निगरानी कर रहा है जो विशेष रूप् से पूरे भारत में हो रही है। दामिनी ऐप आपके आसपास 20 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक बिजली गिरने की संभावना है की जानकारी भी प्रदान करता है। उन्होने सर्वसाधारण से अनुरोध किया है कि मोबाइल ऐप्स को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले ऐप से मौसम और दामिनी ऐप डाउनलोड करे और इनसे प्राप्त मौसम पुर्वानुमान, चेतावनी के अनुरूप अपनी तैयारी सुनिश्चित करें । सचेत रहे सुरक्षित रहे।