कुल्लू। हिमाचल में नशे का कोरोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला कुल्लू जिले का है। जहां 19 वर्षीय युवक को 2 किलो 109 ग्राम चरस समेत गिरफ्तार किया गया है।
युवक तस्कर की पहचान 19 वर्षीय जय सूर्या उर्फ बाबी निवासी गरुली डाकघर तुंग तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में चरस की बड़ी तस्करी हो रही है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने तुंग पुल के समीप बरनागी के पास नाकाबंदी की। इसी बीच पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए रोका। युवक पुलिस को देख घबरा गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली
तो उन्हे उसके पास से दो किलो 109 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।