Accident in Himachal : कार नदी में गिरी. शादी में जा रहे 3 युवकों की मौत, 2 घायल
रोहड़ू। शिमला जिला से दुखद खबर सामने आ रही है। शिमला जिला के रोहड़ू चिड़गांव में बीती रात एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे कार में सवार तीन युवाओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हुए। घायलों का रोहड़ू के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक ऑल्टो कार में सवार होकर पांचों युवक शादी समारोह में चिड़गांव के जांगला जा रहे थे। रात 12.30 बजे के करीब सीमा कॉलेज से 500 मीटर आगे चिड़गांव कालेज सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
हादसे में रामपुर क्षेत्र निवासी तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर और गोपालपुर निवासी युवक जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीमा कालेज के साथ जहां यह दर्दनाक हादसा पेश आया, वहां न तो पैराफिट और न ही क्रैश बैरियर लगे थे। ऐसे में यदि क्रैश बैरियर या पैराफिट होते तो इस हादसे को टाला जा सकता है।