अपराध/हादसे
मंडी पुलिस ने दो व्यक्तियों को चरस समेत दबोचा
मंडी।पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के अंतर्गत दो व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार छेरिंग चुंडक सपुत्र श्री छेरिंग पलजोर निवासी तिब्वतन कलौनी, डाकघर ढोबी तहसील मनाली जिला कुल्लू व तेनजी ताशीडूप सपुत्र श्री शेरप तेनजी जिला कुल्लू के रहने वाले इन दो व्यक्तियों के कब्जे पुलिस ने 90 ग्राम चरस बरामद की। फिलहाल पुलिस मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रही है।