नगर पंचायत भोटा के लिए मतदान केंद्रों की सूची जारी
हमीरपुर। नगर पंचायत भोटा के सभी 7 वार्डों में 10 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। परिषद के निर्वाचन अधिकारी एवं बड़सर के कार्यकारी एसडीएम ओम प्रकाश शर्मा ने यह सूची जारी करते हुए बताया कि 7 वार्डों के लिए कुल 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 रविदास नगर और वार्ड नंबर 2 इंद्रानगर के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोटा में अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वार्ड नंबर 3 कृष्णानगर का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोटा में, वार्ड नंबर 4 नारायणनगर का बूथ नगर पंचायत कार्यालय में और वार्ड नंबर 5 राजीवनगर का मतदान केंद्र जलशक्ति विभाग के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। कमेटी भवन में स्थित इंद्रा मैमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्ड नंबर 6 लोहियानगर का मतदान केंद्र और लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में वार्ड नंबर 7 ज्वालानगर का मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा।