सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना की नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए पोलिंग बूथ की सूची जारी
ऊना। जिला ऊना के 3 नगर परिषदों और 3 नगर पंचायतों के लिए पोलिंग बूथ की सूचियां अधिसूचित कर दी गई हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड नंबर 1 के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, वार्ड नंबर 2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जटपुर, वार्ड नंबर 3 के लिए राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, वार्ड नंबर 4 के लिए राजकीय बाल प्राथमिक पाठशाला संतोषगढ़, वार्ड नंबर 5 के लिए रेन बसेरा भवन, वार्ड नंबर 6 के लिए राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला संतोषगढ़, वार्ड नंबर 7 के लिए हाईड्रोलॉजी कार्यालय, वार्ड नंबर 8 के लिए सराय नजदीक सोमेश्वर मंदिर और वार्ड नंबर के 9 के लिए सराय नजदीक कुजा मंदिर में वोटिंग की जाएगी।
डीसी ने बताया कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 1 में डीआईसी भवन, वार्ड नंबर 2 में पटवारखाना भवन मैहतपुर, वार्ड नंबर 3 में राधाकृष्ण मंदिर बसदेहड़ा के नजदीक सामुदायिक केन्द्र, वार्ड नंबर 4, 5, 6 व 7 में नगर परिषद की सरायों में, वार्ड नंबर 8 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा तथा वार्ड नंबर 9 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में पॉलिंग बूथ होगा।
नगर परिषद, ऊना के वार्ड नंबर 1 में आइटीआई ऊना के भवन में कंप्यूटर थ्योरी रुम महिलाओं के लिए व इलैक्ट्रिशियन थ्योरी रुम पुरुषों के लिए, वार्ड नंबर 2 में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ऊना, वार्ड नंबर 3 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गलुआ मोहल्ला, वार्ड नंबर 4 में डीएवी सेंटीनरी पब्लिक स्कूल में पूर्व उत्तर पुरुषों के लिए तथा पूर्व दक्षिण महिलाओं के लिए, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पश्चिम दक्षिण में वार्ड नंबर 5 के लिए, पश्चिम उत्तर में वार्ड नंबर 6 के लिए तथा पश्चिम मध्य में वार्ड नंबर 7 के लिए पॉलिंग बूथ निर्धारित किया गया है। वार्ड नंबर 8 के लिए वार्ड नंबर 2 स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला, वार्ड नंबर 9 के लिए डीसी कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला, वार्ड नंबर 10 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेहली मोहल्ला में और वार्ड नंबर 11 में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के दक्षिण पश्चिम में पॉलिंग बूथ निर्धारित किया गया है।
नपं टाहलीवाल में वार्ड नंबर 1 के लिए सराय मानुवाल रोड, वार्ड नंबर 2 के लिए सराय पंजोरी मोहल्ला, वार्ड नंबर 3 के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र, राजकीय प्राथमिक पाठशाला जटपुर में पूर्वी ओर वार्ड नंबर 4 के लिए तथा पश्चिमी ओर वार्ड नंबर 5 के लिए, वार्ड नंबर 6 के लिए सराय पुरानी आयुवेर्दिक डिस्पेंसरी और वार्ड नंबर 7 के लिए सराय हरिजना में पोलिंग बूथ होगा जबकि नपं गगरेट के वार्ड नंबर 1 के लिए ट्यूबवेल नं 48 के समीप, वार्ड नंबर 2 के लिए ओल्ड अंब रोड पर, वार्ड 3 के लिए रावमापा कलोन, वार्ड 4 के लिए ट्यूबवेल नं 95 के समीप, वार्ड 5 के लिए रावमापा गगरेट, वार्ड नंबर 6 के लिए नगर पंचायत भवन के सामुदायिक हॉल में और वार्ड नंबर 7 के लिए नागरिक अस्पताल गगरेट के समीप पॉलिंग बूथ स्थापित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नपं दौलतपुर के वार्ड नंबर 1 के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर, वार्ड 2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला दौलतपुर चौक, वार्ड नंबर 3 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर वरी दौलतपुर चौक, वार्ड नंबर 4 के लिए सराय अधर्मी पुखर, वार्ड नंबर 6 में सराय तथा वार्ड नंबर 7 के लिए राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक में पोलिंग बूथ अधिसूचित किया गया है।