अपराध/हादसे
पुलिस ने घर में की छापेमारी, चिट्टा और अफीम के डोडे बरामद
कुल्लू। भुंतर पुलिस ने नशीले पदार्थों बिक्री के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में छापा मार कर नशीले पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार क लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह तड़के कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम की खुफिया जानकारी के आधार पर दियार के पास पनोगी में एक व्यक्ति के घर पर रेड की गई। इसमें 57 ग्राम चिट्टा और 37.206 किलोग्राम अफीम के डोडे बरामद किए गए। आरोपी थॉमल शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।
रोहतांग टनल में हंगामा पर्यटकों को पड़ा महंगा, दिल्ली निवासी आठ गिरफ्तार