राजनीति

शिमला जिले की किस पंचायत में कब होंगे चुनाव, देखिये शेड्यूल

शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने अधिसूचना जारी करते हुए जिला शिमला में पंचायती राज संस्थाओं के आगामी निर्वाचन हेतु चरणवार मतदान कार्यक्रम का विवरण के संबंध में जानकारी दी। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में 17 जनवरी, 2021 को विकास खंड बसंतपुर की पंचायत धरोगडा, हिमरी,खटनोल,मझीवड, देवला, नैहरा,चनावग,चलाहल तथा विकास खंड छौहारा की पंचायत तांगनू जांगलिख,बनोटी, टोडसा, रोहल, सिन्दासली, गांवसारी, खशाघार, कलोटी, शिलादेश तथा विकास खंड डोडरा क्वार की पंचायत जाखा, जिस्कून तथा जुब्बल कोटखाई की पंचायत सोंलग, रांवी, झडग, झंगटान, नन्दपुर, बढाल, धार, अंटी, पराली, पान्दली, हिमरी, कलबोग क्यारवी, महासू, पुडग, क्यारी, थरोलात तथा विकास खंड कुपवी कि पंचायत झोकड, जुडू शिलाल, मंझोली, चडौली, मालत तथा विकास खंड मशोबरा की  पंचायत जनेडघाट, मैहली, दरभोग, पीरन, नाला, चमिचाना, बलदेंया, डूम्मी, भोंट तथा विकास खंड ननखडी की पंचायत थाना ननखडी, शोली, देलठ, थैली चक्टी, बडाच, बडोग तथा विकास खंड नारकंडा की पंचायत थानाघार, भूटटी, जरोल, सिंहल नारकंडा, मधावनी, शलौटा, डीव, कोटीघाट,जंजैहली, जदून तथा विकास खंड रामपुर कि पंचायत कूट, फांचा, जघोरी, सराहन, किन्नू, मशनू, झाकडी, डन्सा, देवनगर, बाहली, दरकाली, काशापाट तथा विकास खंड रोहडू की पंचायत कडीवन,मुन्छाडा, लोअर कोटी, टिक्कर, खारला, पुजारली 4, शरोग बराडा, खंगटेडी, भलून, बाडीघार, दलगांव, बराल तथा विकास खंड ठियोग कि पंचायत कोट शिलारू, धार कन्दरू,भराणा, क्यारटू, सतोग, टियाली, धमान्दरी, टिक्कर, पुन्दर स्थित चनौत, शरमला, कमांह, देवठी,घोडना, घूण्ड, शटैयां, भराडा, क्यार, वलग,कथोग में मतदान किया जाएगा ।
उन्होनें बताया कि द्वितीय चरण में 19 जनवरी, 2021 को विकास खंड बसंतपुर कि पंचायत बाग, ओगली, बसन्तपुर, डुमैहर, नीन, थाची, मंढोडघाट, कोटला तथा विकास खंड बसंतपुर कि पंचायत दिउदी मायला, सारीबासा, थाना, आन्ध्रा, खाबल,भम्फड, ढाकगांव, डिसवानी, खरशाली तथा विकास खंड डोडरा कंवार कि पंचायत धन्दरवाडी, डोडरा तथा जुब्बल कोटखाई कि पंचायत झाल्टा, नकराडी, मान्दल, कठासू, जयपिढी, कोट कायना, सरस्वती नगर, दरकोटी, बाग डुमैहर, घुण्डा, रतनाडी, चैगन कुलटी, बखोल, रावला क्यार, पनोग, देवरी खनेटी तथा विकास खंड कुपवी कि पंचायत भालू, काण्डाबनाह, बांदल कफलाह, बावत, कोठी आनोहग, तथा बिकास खंड मशोबरा कि पंचायत जुन्गा, बलोग, सतलाई, भडेच, कुफरी, ढली, मांजु, चेडी, नालदेरा, मशोबरा, तथा विकास खंड ननखडी कि पंचायत करांगला, बगलती, टिप्पर मझोली, खमाडी, कलेडा मझेवटी, कुगंल बाल्टी तथा विकास खंड नारकंडा कि पंचायत मंगसु, शमाथला, मैलन, करेवथी, खनेटी, बडागाॅव, कुमारसेन, कांगल, बनाहर तथा विकास खंड रामपुर कि पंचायत बधाल, लबाणासदाना, क्याव, बौडा, गोपालपुर, दोफदा, त्यावल ज्यूरी, लालसा, नीरथ, नरैण, तकलेच, मुनिश तथा विकास खंड रोहडू कि पंचायत कुठाडी, सीमा रण्टाडी, परसा, शरौथा, धराडा, करासा, अढाल, कुई, समरकोट, ब्रासली, कुटाडा, कटलाह तथा विकास खंड ठियोग कि पंचायत कलजार मतियाण, सन्धू, शडी मतियाणा, भाज, धर्मपुर, धरेच, चियोग, ददास, बासाघार, कुठार, कलीण्ड, सरीवन, धार तरपूनू, बागडी, चरैण टिक्कर, मखडोल, चिखड, बगैण, सैन्ज, देवरीघाट में मतदान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि तृतीय चरण में 21 जनवरी, 2021 को विकास खंड बसंतपुर कि पंचायत करयाली, भराडा, शकरोडी, चेबडी, घैणी, जूणी, घरयाणा, रेवग तथा विकास खंड छौहारा कि पंचायत पेखा, रनोल, जांगला,भेतियानी, धगोली, कुलगांव, मसली, गवास, टिक्करी तथा विकास खंड डोडरा कंवार कि पंचायत क्वार, तथा जुब्बल कोटखाई विकास खंड कि पंचायत कुडडू, गिल्टाडी, सारी, भोलाड, बरथाटा, शिल्ली, मन्ढोल, थाना, गरावग, प्रेमनगर, देवगढ, बाघी, नगान, गुम्मा, रामनगर, बगाहर, पराली बदरूनी तथा विकास खंड कुपवी कि पंचायत धोताली, कुलग, नौरा बौरा, धारचांदना, जुब्बली तथा विकास खंड मशोबरा कि पंचायत मल्याना , कोटी, रझाना, घडोत कडेहरी, पटगेहर, मुूलकोटी, बरमु, गुम्मा, पगोग, कोलूजुब्बड तथा विकास खंड ननखडी कि पंचायत जाहु, खुन्नी पनोली, गाहन, खडाहन, अडडू, खोलीघाट, तथा विकास खंड नारकंडा कि पंचायत किरटी, दलान, कोटगढ, मलैण्डी, क्वानू बटाडी, भरेडी, जार, मोगडा, शिवान तथा विकास खंड रामपुर कि पंचायत सनारसा, सरपारा, गानवी,शाहधार, धारगौरा, फून्जा, रचोली, शिंगला, भडावली, दत्तनगर, देवठी, कुंहल, तथा विकास खंड रोहडू कि पंचायत पुजारली नं03, समोली, शेखल, करछारी, हंसटाडी, उकली मेहन्दली, बशला, भलाडा, भमनोली, जगोठी, गांवणा, शील, करालश तथा विकास खंड ठियोग कि पंचायत कलिण्डा मतियाना, गवाही स्थित देवीमोड, रौणी मतियाना, केलवी, बडोग, नाहोल, देहना, वणी, धगाली, मुण्डू, माहौरी, माहोग, पडगैया, बलघार, डमयाना, मझार, वासा ठियोग, सरोग, जैस में मतदान किया जाएगा।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button