प्रशिक्षु उद्यमियों को सिखाए गए गुर
कुल्लू। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से संचालित ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान कुल्लू (पीएनबी आरसेटी) में प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन एवं उद्यमिकता विकास कार्यक्रम 07.12.2020 से 16.12.2020 तक आयोजित किया गया। इसमें खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड कुल्लू व लाहौल स्पीति और जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू से 14 प्रशिक्षु उद्यमी प्रषिक्षण के लिये प्रायोजित किए गए। 10 दिन तक चले इस प्रंधानमत्री रोजगार सृृजन एवं उद्यमिकता विकास कार्यक्रम में सभी प्रषिक्षु उद्यमियों को सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा प्रषिक्षण के माघ्यम से दी गई। प्रषिक्षण में जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति के प्रशिक्षु उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सफल उद्यमी बनने के लिये और अपनी व्यापारिक गतिविधियों को सही ढंग से चलाने के लिए वह उद्यमिक क्षमतांए जो एक सफल उद्यमी के अन्दर होनी चाहिए के उपर खास जानकारी दी गई।
प्रशिक्षु उद्यमियों को एक्स्पोजर विजिट के लिए भी ले जाया गया जहां पर उन्होंने सफल उद्यमियों से मुलाकात कर सफल उद्यमी बनने के टिप्स प्राप्त किये। कार्यक्रम के समापन समारोह में पीएनबी से अग्रणी जिला प्रबन्धक पामा छेरिंग, निदेषक पीएनबी आरसेटी टीसी नमग्याल और खादी व ग्रामोद्योग आयोग शिमला से विरेद्रं शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रशिक्षु उद्यमियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।