हमीरपुर में 11 वर्षीय बच्चे समेत 14 कोरोना पाज़िटिव
हमीरपुर। जिला में सोमवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 14 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि सोमवार को जिला भर में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 274 सैंपल लिए गए, जिनमें से 14 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव पाए गए लोगों में चमनेड़ क्षेत्र के गांव झमरेड़ा के दो लोग 36 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय लडक़ा, हमीरपुर में कार्यरत 57 वर्षीय व्यक्ति, बोहनी क्षेत्र के गांव कंगरू का 30 वर्षीय व्यक्ति, सराहकड़ क्षेत्र के गांव करियाली का 60 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव लोहारड़ा का 13 वर्षीय लडक़ा, बड़ू की 45 वर्षीय महिला, सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 के दो लोग 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 59 वर्षीय महिला शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में पांच लोग 51 वर्षीय व्यक्ति, 20 वर्षीय युवती, 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला, 32 वर्षीय व्यक्ति और 41 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।