अपराध/हादसे
झंडूता में पुलिस ने बरामद की अवैध शराब की 1344 बोतलें
झंडूता। झंडूता पुलिस ने एसआई संजय कुमार की तहरीर के अनुसार एक व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसआई संजय कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि जब वह रविवार को अपने अन्य कर्मचारियों के साथ झंडूता में गश्त ड्यूटी पर थे। तब गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने एक व्यक्ति के कब्जे से 1284 बोतल अंग्रेजी शराब और 60 बोतल देशी शराब बरामद की। मामले की जांच चल रही है।