Breaking: मंडी के इन क्षेत्रों में 23 फरवरी को बिजली रहेगी बंद
मंडी। सहायक अभियन्ता विद्युत उप मंडल संख्या 1 मंडी नरेश ठाकुर ने बताया कि 33/11 केवी सब स्टेशन सम्खेतर की रूटीन टेस्टींग के कारण सन्यारड़ी, टारना, परिधि गृह, दो-अम्ब, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, डाईट, नर्सिंग होस्टल, जलशक्ति कार्यालय, रवि नगर, सुहड़ा मुहल्ला, अस्पताल रोड़, संजीवन, पैलेस कॉलोनी, गणपति रोड़, मोती बाजार, नेशनल स्ट्रीट, लोअर समखेतर, तुंगल कॉलोनी, टाऊन हॉल, टेªजरी कार्यालय, कल्याण कार्यालय, गोल पौड़ी व उसके आस पास के क्षेत्रों में 22 फरवरी को 12 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड उपमंडल संख्या-2 मंडी सुनील शर्मा ने बताया कि 33/11 केवी सौली खड्ड उप केंद्र के आवश्यक रख रखाव तथा मरम्मत के कारण के इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सौली खड्ड, विन्द्रावणी, नेला, चडयाणा, शिल्ला कीपर, मझवाड, दुदर, कोटमोर्स, सायरी, रखून, ब्राधिवीर, चडयारा, गुटकर, ओटा, बैहना, कैहनवाल, मनयाणा, टिल्ली भियुली, पड्डल, बस स्टैंड, कांगनी धार, मोती पुर ,संस्कृति सदन , डिग्री कॉलेज, लोअर-अपर भियुली, पुरानी मंडी और जाग्रति अस्पताल में 23 फरवरी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बारिश होने पर यह काम अगले दिन किया जायेगा।