सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
जिला प्रशासन को भेंट किए 3 आक्सीजन कंसनट्रेटर
ऊना । अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा को आज जवाहर नवोदय के एल्यूमनी छात्रों ने आर्ट आॅफ लिविंग के माध्यम से तीन आक्सीजन कंसनट्रेटर भेंट किये गए। एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में समाज का हर वर्ग मदद के लिए आगे आकर किसी ने किसी रुप में अपना अंशदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा के समय एकजुट होकर कार्य करना और मानवता की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करना भारतीय संस्कृति की पहचान है। यह बड़े गर्व की बात है कि संस्कृति व संस्कारों को प्रत्येक नागरिक जीवंत रखे हुए है।