ऐसी बिगड़ी बात कि बहू ने ससुर को जमकर पीटा, चली गई जान
ऋषिकेश। उत्तराखंड जल संस्थान के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का अपनी ही पुत्रवधू के साथ विवाद हुआ। आरोप है कि पुत्रवधू ने ससुर के साथ मारपीट की। इसके बाद ससुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में अभी कोई शिकायत पत्र पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार अपर गंगानगर, गली नंबर 10 ऋषिकेश में उत्तराखंड जल संस्थान में फीटर के पद से सेवानिवृत्त हुए 80 वर्षी बुजुर्ग का शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे अपनी पुत्रवधू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
आरोप है कि पुत्रवधू ने अपने ससुर के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद ससुर की हालत बिगड़ गई, वह घर पर ही थे। इस बीच उनकी मौत हो गई। किसी व्यक्ति की ओर से कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।