घुमारवीं के बेटे परिचय राठौर का भजन ‘शिवम मेरे’ रिलीज, आपने सुना क्या…
कोठी (विनोद चड्ढा)। घुमारवीं हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक परिचय राठौर का नया भजन ” शिवम मेरे ” रिलीज हो गया है। घुमारवी पन्याला शिव मंदिर बाबा धर्मवीर जी ने शिवरात्रि के अवसर पर इस भजन का विमोचन किया। उन्होंने भजन गायक परिचय और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। खास बात यह है कि भक्ति रस के साथ-साथ इस भजन में बिलासपुर की लोक संस्कृति की भी झलक है और पूरे भजन को स्पीति और रोहतांग पास में शूट किया गया है।
गायक परिचय राठौर द्वारा गाए गए इस भजन को उत्तर भारत के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी द्वारा संगीतबद्ध किया गया है, जबकि इसे परिचय राठौर ने ही लिखा है और कम्पोज किया है। भजन की वीडियो का निर्देशन मुकेश लख्ता ने किया है और वीडियोग्राफी आशीष राणा ने की है।
परिचय ने बताया कि इस भजन में जीवन की सच्चाई को बताया गया है। यह भजन प्रत्येक इंसान के जीवन से जुड़ा है। बताते चलें कि धार्मिक गायन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके बिलासपुर के गायक परिचय राठौर के इससे पहले कई गाने रिलीज हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। इस अवसर पर अंशुल कुमार, राहुल और आशा कुमारी आदि उपस्थित रहे।