शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
Weather: हिमाचल में बिगड़ेगा मौसम; इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार

शिमला। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम करवट ले सकता है। इस संबध में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी दो और तीन मार्च को हिमाचल के कई जिलों में मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने इस दिन के लिए 7 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया है। शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, सोलन, कांगड़ा व ऊना जिलों में यैलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों के कुछ भागों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।