अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
शौचालय में मिला युवक का शव, पुलिस तफ्तीश में जुटी
कुल्लू। जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी में झाड़ग पुल के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 29 नेपाल निवासी युवक के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब स्थानीय लोगों ने युवक का शव झाड़ग पुल के समीप शौचालय में पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है।