शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Weather : बादल फिर डालेंगे डेरा, कहीं होगी बारिश कहीं बर्फबारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। आज सुबह से ही आसमान पर धूप खिल रही है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के मैदानी जिलों में धुंध ने परेशानी बढ़ा रखी है। सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से मौसम के खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके चलते 5 दिनों तक पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी के आसार है तो वही कई इलाकों में बारिश की संभावना भी है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।