बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Himachal News: चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में लगातार सफलता हासिल की जा रही है। पुलिस ने मंगलवार सुबह को एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस को यह सफलता चंबा के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी पर चैकिंग के दौरान मिली।
एक युवक से उक्त खेप बरामद की हुई है। पुलिस ने युवक के कब्जे से 10.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया हुआ है। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान आकाश कुमार निवासी जिला चंबा के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।