UK Weather : दो दिन कोहरा और शीत लहर का प्रकोप, 18 जनवरी से पहाड़ों में बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड में सर्दी अपना प्रकोप दिखाने लगी है। तापमान में गिरावट आने और अधिकांश स्थानों पर धूप के दर्शन नहीं होने से शीत लहर की स्थिति बनी हुई है।
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और पहाड़ों में पाला गिर रहा है। वहीं, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में घने कोहरे के चलते आज और कल सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों में पाला गिर रहा है। ऐसे में दो दिन सर्दी का यलो अलर्ट है। हालांकि, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज और कल राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 18 जनवरी से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बारिश होगी। बारिश का ये क्रम दो दिन तक चलेगा। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से हल्की बर्फबारी हो सकतकी है। इसके शेष इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद 20 जनवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।