Himachal: युवक का पहाड़ी से फिसला पैर, खाई में गिरा, दर्दनाक मौत
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच 32 वर्षीय युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। मामला मामला कांगड़ा जिले स्थित पुलिस थाना खुंडिया के तहत पड़ते पहाड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार सपुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव नालियां डाकघर बग्गी के रुप में हुई है। मिली जानकारी के अन्सार प्रवीण कुमार सपुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव नालियां डाकघर बग्गी का अचानक पहाड़ी पर से पैर फिसला और वह नीचे खाई में जा गिरा। युवक घायल आवस्था में इलाज हेतु क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।