सोलन : अनार की पेटियों में मिली नोटों की कटिंग, दुकानदार रह गए हैरान
सोलन। सोलन शहर के सपरून में सोमवार को अनार की पेटियों में 500 व 200 रुपये के नोटों की कटिंग मिलने के बाद फल विक्रेता हैरान रह गए। सुबह फल विक्रेताओं ने दुकानों में फल-सब्जियां सजाना शुरू कीं तो नोटों की कटिंग निकलने लगीं।
पांच फल विक्रेताओं के पास कटिंग निकलने के बाद चर्चा का विषय बन गया कि अनार की पेटी में आखिर ये कहां से आईं। सूचना मिलने के बाद दोपहर 12 बजे पुलिस भी मौके पर पहुंची व नोटों की कटिंग को कब्जे में लिया। यह अनार सब्जी मंडी में कहां से आए, इसकी जांच की जा रही है। फारेंसिक जांच भी की जाएगी, ताकि पता चल सके कि तार कहीं नकली नोट छापने वाले गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।
फल विक्रेताओं का कहना है कि अभी कुल्लू से अनार चंडीगढ़ मंडी भेजा जाता है, वहीं से सोलन आता है। फल विक्रेता रमेश व बशाम ने कहा कि आमतौर पर पुरानी अखारों से पेटी की पैकिंग की जाती है। इससे पहले पंजाब और हरियाणा में भी हिमाचल से गए अनार की पेटियों में यह कतरन मिली है। अभी उन मामलों की भी जांच चल रही है। अब हिमाचल के साेलन में भी यह कतरन मिली है। व्यापारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।