अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
HP : मंदिर गया था व्यक्ति, जंगल में मिला शव

मंडी। जिला मंडी की चौहारघाटी के थलटूखोड़ में एक अधेड़ व्यक्ति ढांक में गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 62वर्षीय व्यक्ति निवासी बजोट घर से कथयाण स्थित नांढा देव मंदिर गया था। वहां पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में जा गिरा। इसके कारण उसकी मौत हो गई।
जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी तालाश करने निकल पड़े। इस दौरान व्यक्ति बजगाण स्थित कसांबल के पास गहरी ढांक में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर पहुंचाया। यहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है।