बिलासपुर : 93 मल्टी टास्क वर्कर के परिणााम घोषित

बिलासपुर। प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सदर निक्कु राम भाटिया ने बताया कि शिक्षा खण्ड सदर के अधीन पड़ने वाली 91 प्राथमिक और 11 माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए 11 अप्रैल से 07 मई 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
निर्धारित तिथि तक कार्यालय में 91 प्राथमिक पाठशालाओं के लिये 925 और 11 माध्यमिक पाठशालाओं के लिये 81 आवदेन पत्र पार्ट टाइम मल्टी टास्क वकर के पदो के लिये प्राप्त हुये थे। इन पदों को भरने हेतू हि०प्र० सरकार द्वारा चयन प्रक्रिया हेतू गठित कमेटी ने 4 जून से दिनांक 13 जून 2022 तक सम्बन्धित दस्तावेजों के सत्यापन हेतू आवेदनकर्ताओं को समाचार पत्रों के माध्यम से खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सदर स्थित रा०पा०पा० चंगर जिला बिलासपुर के कार्यालय में बुलाया गया था। दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर 83 प्राथमिक और 10 माध्यमिक पाठशालाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयनित प्रार्थियों को उनके द्वारा आवेदन पत्र में दिये गये मोबाईल नंबर पर सूचित कर दिया गया है। शेष बची पाठशालाओं का परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।